सहारनपुर से 7-8 अज्ञात युवकों ने सिद्धपीठ दक्षिण काली मंदिर में श्रद्धालु के भेष में पहुंच कर खूब तांडव मचाया।
षड्यंत्र के तहत सभी अज्ञात युवक पहले काली मंदिर पहुंचे और मंदिर के कर्मचारी मोहन से पार्किंग के लिए कहासुनी कर गाली गलौज करने लग गए। आपत्ति करने पर सभी अज्ञात युवकों ने कर्मचारी मोहन के साथ हाथापाई करने लग गए।
शोर शराबा सुनकर मंदिर के अन्य सदस्य भी आ गए और मंदिर के सदस्यों ने उन सभी अज्ञात युवकों को समझाने का प्रयास किया लेकिन सभी अज्ञात युवकों ने मंदिर के सदस्यों के साथ भी अभद्रता करते हुए हाथापाई करने लग गए। बचाव में मंदिर के सदस्यों ने पुलिस की मदद से सभी अज्ञात युवकों को मंदिर के बाहर भगाया।