पुलिस मुख्यालय के सख्त निर्देशों के बावजूद ड्यूटी के दौरान कई पुलिसकर्मी वर्दी में रील बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर रहे हैं। पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल ने ऐसे पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। आइजी नगन्याल ने कहा कि यह अत्यंत आपत्तिजनक है। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस मुख्यालय के निर्देशों का पूर्ण पालन करने के निर्देश दिए हैं।
